सादर ब्लॉगस्ते पर आपका स्वागत है

एंटी रोड रेज एंथम: गुस्सा छोड़

Friday, July 26, 2013

क़दमों के निशाँ

तेरे लबों की तपिश लटकी हुई है

टेबल लैम्प पर,
जो ज़ीरो वाट के बल्ब की रोशनी को
ओर तेज़ चमका रही है....
तेरी बाँहों के साये में
छत का घूमता पंखा,
मदमस्त होकर
तेरे बदन की खुशबू को बिखेर रहा है...
एक छोटा सा लम्हा
तेरी मुस्कुराहटों का !
चस्पा हुआ है दीवार के कोने में....
और तेरी खिलखिलाती हुई हंसी
तैर रही है पुर-जोर घर में,
बालकनी में उगा हुआ गुलाब का फूल
अब भी महक जाता है
पानी उनकी नन्ही-नहीं बूंदों से,
जो अक्सर छिटक जाती थीं तेरे गेसुओं से
जब तुम नहाकर बाल सुखाती थीं
और
क़दमों के वो जाते हुए निशाँ
आज भी हैं
घर की दहलीज़ पर,
जो बाहर जाते हुए तो नज़र आते हैं
पर
वापस आते हुए नज़र नहीं आते हैं.

रविश 'रवि'
फरीदाबाद, हरियाणा